मवेशी के साथ एक गिरफ्तार

कटेया थाना क्षेत्र के नटवां पुल के पास तस्करी के लिए लेकर जा रहे दो बैलों के साथ एक व्यक्ति को महंथ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि बरवा मठ के महंथ पद्म दास नटवां पुल निर्माण समिति के कार्यालय में बैठे हुए थे। उसी समय एक व्यक्ति दो बैल लेकर उधर से गुजर रहा था। संदेह के आधार पर उन्होंने उसे रोक कर पूछताछ की। महंथ ने युवक और बैल को पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दोनों बैल को बरामद कर लिया। पकड़ा गया व्यक्ति गोपालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कचहरी निवासी बाबूराम यादव को पुलिस ने रविवार की शाम जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry