प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिधरिया की एक शिक्षिका के गायब रहने के मामले की जांच को सोमवार को बीइओ मुजफ्फर इमाम विद्यालय पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों, छात्रों तथा शिक्षकों ने विद्यालय की कई खामियों को बीइओ के समझ रखा। जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी कि शिक्षिका संध्या दुबे दो माह से अनुपस्थित हैं और उनकी जगह उनके भाई हाजिरी बना रहे हैं। इस संबंध में बीइओ मुजफ्फर इमाम ने बताया कि प्रधानाध्यापिक प्रियंका कुशवाहा ने बताया है कि शिक्षिका संध्या दुबे दो माह से अनुपस्थित थी। उनके भाई द्वारा इन दिनों में जबरन हाजिरी बनायी जाती थी। जबकि विद्यालय की शिक्षक बिंदु कुमारी तथा रेणु कुमारी ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान शिक्षिका ममता ने विद्यालय की कई खामियों को भी बताया। ग्रामीणों ने भी आवेदन देकर विद्यालय की व्यवस्था को सुधारने की मांग किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सुधार के लिए अगर कुछ शिक्षकों का स्थानान्तरण भी करना पड़े तो ऐसा किया जाएगा।
बताते चले कि शिक्षिका के कई माह से अनुपस्थित रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने दो दिसंबर को प्रधानाध्यापिका का घेराव कर हंगामा किया गया था। जिसको लेकर इस मामले की जांच करने को सोमवार को बीइओ विद्यालय पहुंचे।