इस्लाम के अंतिम पैगंबर हजरत महम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को जश्ने ईद मीलादुन्न नबी का एहतमाम करते हुए जुलूसे महम्मदी निकाला गया। शहर से लेकर जिले के सभी प्रखंडों में भव्य झाकियों के साथ निकले जुलूसे महम्मदी आकर्षण का केंद्र बनी रही। गुरुवार की सुबह से ही जिले के विभिन्न इलाकों से जुलूसे महम्मदी निकला शुरू हो गयी। जिला मुख्यालय से सटे चौरांव गांव स्थिति जामिया वजीरिया गफुरिया मदरसे से जुलूसे महम्मदी संस्था के प्रिंसिपल मौलाना जाकिर हुसैन व हाजी कासीम साहब के नेतृत्व निकला। इस मौके पर मौलाना जाकिर हुसैन व हाजी कासीम साहब ने कहा कि हजरत महम्मद साहब आज के दिन ही पूरी दुनिया के लिए रहमत बन कर आए। उन्होंने पूरे विश्व में आपसी भाईचारे व शांति का संदेश दिया। इस अवसर पर मदरसे में क्विज प्रतियोगिता भी हुई। जुलूसे महम्मदी मे मो.रजा कादरी, कारी नसीर साहब, इनामुल हक, अबुल खैर, वकील इमरान अहमद, अनवर हुसैन, मौलाना नसीरुद्दीन अहमद सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे। मिरलीपुर गांव से जुलूसे महम्मदी वजीर अली भुट्टो के नेतृत्व में निकला। इस मौके पर आल इंडिया ओलमा मसायल बोर्ड के अध्यक्ष कारी अख्तर जेया ने मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की। जो तौफा उन्होंने मोमिनों को दिया उसे हम कभी नहीं भुल सकते। इस अवसर पर मोहम्मद गालिब, राजू भाई, आसिफ जमाल, मौलाना अनवर अली, आरिफ हामिद, अब्दुल रजाक, सफिउल्लाह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। जश्ने ईद मीलादुन्न नबी के मौके पर तिरबिरवां के जानीब मदरसा चिश्तिया अनवारुल कुरआन द्वारा जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया। जुलूसे महम्मदी की अध्यक्षता हेड मदरीस मौलाना सहीम शाहिद रहमानी ने किया। जिसमें हाफिज सराफत, हाफिज मुर्तुजा, महम्मद इरफान अली भुट्टो, जावेद अली, नवाब हुसैन, इकरामुल हक, नदी हसन, नौसाद अली, अमीन जान, अली आजम सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे। मदरसा दारुल उलुम अंजुमन गरीब नवाज से भी जश्ने ईद मीलादुन्न नबी पर जुलूसे महम्मदी निकाला गया। इस मौके पर मौलाना हाफिज महम्मद नसीमुल हक खतीब इमाम, रहमतुल्लाह, ताहिर हुसैन, सफी आलम, जीयाउल हक, आजाद अली, हैदर अली, शोहराव अली, सगीर आलम, इमरान, शाहिद अली, जीसान तनवीर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। हजियापुर सहित अन्य इलाकों से भी जुलूसे महम्मदी निकाला गया। दूसरी तरफ सिधवलिया में टेकनिवास मदरसा गुलसन्ने केगिया, नूरी जामा मस्जिद, काशी टेंगराही से भी जुलूसे महम्मदी निकाला गया।
पंचदेवरी में विभिन्न गांवों से ईद मीलादुन्न नबी के अवसर पर जुलूस व झांकियां निकाली गयी। पंचदेवरी ईदगाह पर मोहम्मद सल्लाहो अल्लेहे वसलम के यौमे पैदाइस पर तमाम क्षेत्र से आये हुए शायरों व मौलबी ने नात्या कलाम पढ़कर उनके जन्मदिन पर उन्हें याद किया। प्रखंड क्षेत्र के पटोरहवां, नेहरूआ कला, सिधरिया सहित विभिन्न गावों से मुसलमान लोगों ने झांकी निकालकर मोहम्मद साहेब को याद किया। मौके पर रज्जाक अंसारी, मुम्ताज अहमद, मुस्तफा, अदालत हुसैन, मौलाना हैदर, मौलाना अदालत हुसैन, मौलाना मुद्दीन, आफताब, डा. मेराज अहमद सहित काफी संख्या लोग मौजूद रहे।