पैसठ हजार में नीलाम हुआ पीपल का पेड़

मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ ब्रम्हस्थान का प्राचीन पीपल का पेड़ अनुमंडल मुख्यालय में 65 हजार रुपया में निलाम हो गया। आंधी में गिरे इस पीपल के पेड़ को लेकर गांव दो गुट में पिछले कई माह से विवाद चल रहा था। जिसे देखते हुए वन विभाग ने इस पीपल के पेड़ को निलाम करने का निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद इस पेड़ की कीमत आठ हजार 65 रुपया निर्धारित कर निलामी की तिथि निर्धारित कर दिया गया। निर्धारित तिथि मंगलवार को पीपल के पेड़ को खरीदने के लिए दोनों गुट के लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए। प्रतिष्ठा का विषय बन चुके इस पीपल के पेड़ को खरीदने के लिए बढ़ चढ़ कर बोली लगायी जाने लगी। जिगना जगरनाथ गांव के निवासी राकेश सिंह की पत्‍‌नी चिंता देवी तथा इसी गांव के विकास कुमार सिंह ने लगातार चौदह राउंड तक बोली लगाते लगाते इस पेड़ की कीमत 65 हजार तक पहुंचा दिया। बाद में सर्वाधिक 65 हजार रुपया की बोली लगाने वाली चिंता देवी ने इस प्राचीन पीपल के पेड़ को अपने नाम पर खरीद लिया। निलामी प्रक्रिया के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद राम, डीसीएलआर नुरूलएैन सहित हथुआ अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry