हथियार का भय दिखा युवक से 50 हजार लूटे

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर नहर के समीप मंगलवार को बाइक सवार चार अपराधियों ने बैंक से रुपया निकाल कर अपने घर जा रहे एक युवक को हथियार का भय दिखा कर पचास हजार रुपया लूट लिया। इस घटना को लेकर युवक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतिथ गांव निवासी इसराफिल मियां मंगलवार को सिधवलिया स्थित स्टेट बैंक से पचास हजार रुपया निकाल कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अभी ये मंगोलपुर नहर के समीप पहुंचे ही थे कि दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे चार अपराधियों ने इन्हें रोक लिया और हथियार का भय दिखा कर उनके पास मौजूद पचास हजार रुपया लूट कर फरार हो गए। इस घटना को लेकर युवक ने थाना में आवेदन दिया है। युवक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry