पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के साखे खास गांव में अपनी पत्‍‌नी की जलाकर हत्या करने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि खासे खास गांव निवासी मुकेश साह का सिवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बांसोपाली कोठी निवासी राजकिशोर साह की पुत्री से सविता से प्रेम संबंध हो गया। प्रेम संबंध होने के बाद युवती युवक के साथ घर से भाग गयी और शादी करने के बाद युवक के घर आकर रहने लगी। लेकिन बाद में दहेज में बाइक की मांग को लेकर ससुराल वालों ने बीते सात अक्टूबर को सविता देवी की जलाकर हत्या कर दिया। इस घटना को लेकर मृतका के पिता राजकिशोर साह ने उसके पति मुकेश साह, ससुर राजदेव साह सहित ससुराल के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। तभी से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात छापामारी कर आरोपी मुकेश साह को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry