अश्लील गाना बजाने से मना करने पर वृद्ध को पीटा

थाना क्षेत्र के बैरिया दुर्ग गांव में अपने घर के सामने मोबाइल पर अश्लील गीत बजाने से मना करने पर कुछ लोगों ने 60 वर्षीय केदार चौधरी को लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। घायल वृद्ध को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर घायल के बयान पर उनके ही गांव के गुड्डू पंडित, प्रदीप पंड़ित सहित चार लोगों के विरूद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि बैरिया दुर्ग गांव में निवासी केदार चौधरी के घर के सामने कुछ लोग मोबाइल पर अश्लील गाना बजा रहे थे। इसी बीच वहां पहुंचे वृद्ध ने उन लोगों से उनके घर के सामने अश्लील गीत बजाने से मना किया। जिससे आक्रोशित होकर उन लोगों ने वृद्ध को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry