लाइन बाजार से गुजर रहे भारी वाहन अब यहां के लोगों के लिए आफत बन गए हैं। इस बाजार की पंद्रह फीट चौड़ी सड़क से सैकड़ों भारी वाहनों के गुजरने से यहां प्रतिदिन भीषण जाम लग जा रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह बाजार कुचायकोट को सीधे सिवान के मैरवा को जोड़ती है। उत्तर प्रदेश के फाजिलनगर, कुशीनगर व गोरखपुर जिले को भी मीरगंज थावे होते हुए यह सड़क जिला मुख्यालय से जोड़ती है। जिसके कारण इस कम चौड़ी सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहनों का गुजरना होता है। एक के बाद एक कतार में भारी वाहन के गुजरने से यहां घंटों जाम लग जाता है। प्रतिदिन लगने वाले जाम से राहगीर तो परेशान होते ही हैं, उचकागांव फुलवरिया, पंचदेवरी, कटेया तथा हथुआ प्रखंड से मरीजों को लेकर जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है। इसके बावजूद भी प्रशासन लाइन बाजार से होकर भारी वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध नहीं लगा रहा है। जिससे यहां के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। प्रतिदिन जाम में फंसना इनकी नियति बन गयी है।