शिकायत मिलने पर जांच को पहुंचे बीडीओ

प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे जनता दरबार में जनवितरण प्रणाली की दुकानों में धांधली की शिकायत मिलने पर बुधवार को बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने आदमापुर पंचायत के विभिन्न जनवितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। बताया जाता है कि मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे जनता दरबार में पहुंचे आदमापुर पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ से राशन नहीं मिलने की शिकायत की थी। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर भी शिकायत की गयी थी। जनता दरबार में शिकायत मिलने के बाद बुधवार को बीडीओ आदमापुर के विभिन्न गांवों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इस पंचायत के भगवानपुर के पीडीएफ धनराज राम, आदमापुर के दिनेश राम की दुकानों की जांच करने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 56 सहित दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।

Ads:






Ads Enquiry