शिक्षा विभाग के कर्मियों की लापरवाही प्रखंड के अधिकांश पंचायत शिक्षकों पर भारी पड़ रही है। सेलरी एकाउंट जाम करने के बाद भी विभागीय लापरवाही के कारण शिक्षकों का अभी तक वेतन नहीं मिल सका है। वेतन के लिए शिक्षक कभी बैंक तो कभी शिक्षा विभाग कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि विभाग से आदेश मिलने के बाद 19 नंवबर को जिला स्थापना कार्यालय में सेलरी एकाउंट जमा कर दिया गया। लेकिन इसके बाद भी अभी तक वेतन बैंक खाते में नहीं आया है। शिक्षक बार बार बैंक जाकर अपने खाता की जानकारी ले रहे है। लेकिन इन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। ऐसी स्थिति से परेशान शिक्षक अब जिला शिक्षा विभाग में तैनात कर्मचारियों पर रिश्वत के लिए वेतन भुगतान में विलंब करने का आरोप लगाने लगे हैं। शिक्षकों ने बताया कि वेतन के लिए अब वे डीएम के जनता दरबार में गुहार लगाएंगे।