कमजोर लोगों की मदद करेगा वर्णवाल समाज

वर्णवाल समाज अपने समाज के कमजोर लोगों की मदद करेगा। यह निर्णय शहर के वीएम मैदान में शनिवार को महाराजा अहिबरन की जयंती समारोह में लिया गया। वर्णवाल सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित जयंती समारोह की शुरुआत महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। समारोह में वर्णवाल समाज की आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान समाज के कमजोर लोगों की मदद करने का निर्णय लिया गया। अपने संबोधन में वर्णवाल समाज के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि समाज के वैसे बच्चे जो पढ़ना चाहते हैं, लेकिन पैसे और सुविधा के अभाव में उनकी पढ़ाई बाधित है, उन बच्चों की पढ़ाई में वर्णवाल समाज मदद करेगा। उन्होंने समाज के लोगों से इस काम में सहयोग करने की अपील भी किया। जयंती समारोह में वर्णवाल समाज के बच्चों ने भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। इस मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वर्णवाल समाज के दो सौ लोगों को सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व वर्णवाल सेवा सदन भवन का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। समारोह में मंच का संचालन डा.राजेश वर्णवाल ने किया। इस अवसर पर वर्णवाल समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो.अनिल गुप्ता, पूर्व मुख्य पार्षद रुक्मिणी देवी, अधिवक्ता ज्योति वर्णवाल, चंचल कुमार, विशाल कुमार, अंकुर कुमार, सतीश कुमार, अंशू कुमार, गोविंद वर्णवाल, दीपक वर्णवाल, अनू वर्णवाल, जगरनाथ प्रसाद, अशोक कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार, रामानंद प्रसाद, सुनील कुमार, पंकज कुमार, विक्की कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry