घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार की सुबह उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। घटना को लेकर इंद्रदेव साह के पिता के फर्द बयान पर चार नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के गजाधर टोला गांव निवासी भावरानंद साह के पुत्र 25 वर्षीय इंद्रदेव साह शुक्रवार की शाम बाइक से बसडीला गांव जा रहे थे। इस दौरान थावे सेमरा पथ पर थावे स्टेशन के कुछ दूर स्थित मिनी बिहार पिक्चर हाल के पास बाइक से जमुना चौधरी नामक ग्रामीण के नाती को टक्कर लग गई। इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार इंद्रदेव साह को पकड़ कर लाठी डंडे से पीट पीट कर अधमरा कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर थावे बाजार आये इंद्रदेव साह के भाई मनोज गुप्ता वहां पहुंच गए तथा अपने भाई को अधमरा पड़ा देख इसकी सूचना घर वालों को दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीण बेहोशी की हालत में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सकों ने युवक को गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही इंद्रदेव साह की मौत हो गई। घटना के विरोध में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सिवान गोपालगंज पथ को जाम कर दिया। इंद्रदेव साह के पिता भावरानंद साह ने सेमरा गांव निवास तौकीर आलम, तबरेज आलम, विरेंद्र यादव, मिथुन कुमार को नामजद करते हुए 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें मारपीट के दौरान सोने की चेन, 12 हजार रुपया नकद तथा मोबाइल फोन भी छीन लेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तबरेज आलम तथा तौकीर आलम को गिरफ्तार कर लिया।