शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें बैंक कर्मी से लेकर समाजसेवियों ने रक्त दान किया। शाखा प्रबंधक फिरोज एकबाल ने बताया कि एचडीएफसी बैंक सामाजिक दायित्व को निभाते हुए पिछले कई साल से रक्तदान शिविर लगा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बैंक परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें बैंक के कर्मी सहित समाजसेवियों ने रक्तदान किया। इस शिविर में 25 यूनिट रक्त दान किया गया। उन्होंने बताया कि देश के दो हजार शाखाओं में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया है। शिविर में राजीव कुमार, संदीप कुमार, सुबोध सिंह, अभिषेक कुमार सहित रेडक्रास सोसाईटी के सदस्य मौजूद थे।