उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति का लिया जायजा

दिल्ली से आयी केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने उचकागंाव सामुदायिक केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद बुधवार को क्षेत्र के कई उप स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय टीम के सदस्य डा. आरटी वेंकटे और डा. राजेश साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से निपटने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यशैली और उनके कार्यो के प्रभाव का सर्वेक्षण किया। ब्रहमाईन और ओझवलिया उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे टीम के सदस्यों ने आशा कार्यकर्ताओं,एएनएम से सेवाओं की जानकारी लेने के साथ ही वार्ड सदस्यों से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से भी मिलकर स्वास्थ्य केंद्रों की कार्यशैली तथा क्षेत्र में फैलने वाली महामारी के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर डा. रंजीत सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र सिंह, मधु कुमारी सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry