इंटर लाकिंग के कारण आगामी छह दिसंबर तक फुलवरिया से हाजीपुर तथा थावे से हाजीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें छपरा तक ही चलेंगी। इधर इंटर लाकिंग के कारण बुधवार को फुलवरिया से लाइन बाजार हाल्ट तथा सिवान होते हुए हाजीपुर तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन फुलवरिया स्टेशन से विलंब से खुलने के कारण लाइन बाजार हाल्ट पर तीन घंटे विलंब से पहुंची। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस ट्रेन का लाइन बाजार हाल्ट पहुंचने का समय सुबह 5.20 बजे है। लेकिन यह ट्रेन बुधवार को तीन घंटे विलंब से लगभग साढे आठ बजे पहुंची। इस संबंध में हथुआ स्टेशन अधीक्षक सुरेश चंद्र गिरी ने बताया कि सिवान-हाजीपुर पथ पर छपरा जंक्शन के आगे निमार्णाधीन छपरा ग्रामीण स्टेशन का बारह दिसंबर को उद्घाटन करने की तिथि निर्धारित की गयी है। जिसको लेकर वहां युद्ध स्तर पर इंटर लाकिंग का कार्य चल रहा है। इसी कारण सभी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि इंटर लाकिंग के कारण फुलवरिया से हाजीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और गोरखपुर से हाजीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन छह दिसंबर तक छपरा जंक्शन तक ही जाएंगी।