,

प्रेमिका को लेकर भाग रहे प्रेमी के परिजन धराए

पहले युवक युवती में प्रेम हुआ। फिर प्रेम परवान चढ़ा तो युवती अपने घर से गायब हो गयी। युवती के गायब होने पर परिजन महिला थाना पुलिस को इसकी सूचना देकर युवती की तलाश में निकल पड़े। इधर युवती को साथ लेकर प्रेमी अपने परिजन के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए शहर स्थिति कचहरी पहुंच गया। लेकिन दोनों कोर्ट मैरिज कर पाते उससे पहले ही उनकी नजर कचहरी परिसर में युवती को तलाशने के लिए पहुंचे उनके भाई पर पड़ गयी। युवती के भाई को देख कर युवक के परिजन एक बोलेरो में युवती को लेकर भागने लगे। इसी बीच अपनी बहन को भगा कर ले जाते देख भाई शोर मचाने लगा। शोर सुन कुछ लोग बोलेरो के पीछे लग गए और सिनेमा रोड़ में बोलेरो को पकड़ लिया। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची महिला थाना की पुलिस ने युवक के परिजनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी एक युवती तथा मोतीपुर गांव निवासी शंकर यादव के पुत्र विरेश यादव के बीच प्रेम हो गया। इसी बीच बुधवार को युवती अचानक अपने घर से गायब हो गयी। युवती के घर से गायब होने के बाद उसके भाई ने इसकी सूचना महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ ही युवती के परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े। इसी बीच युवक के पिता शंकर यादव अपने कुछ करीबी लोगों के साथ एक बोलेरो में युवती को लेकर कोर्ट मैरिज कराने कचहरी परिसर पहुंच गए। तभी उनकी नजर वहां मौजूद युवती के भाई पर पड़ी। युवती के भाई को देख कर युवक के पिता व उनके सहयोगी युवती को बोलेरो में बैठा कर भागने लगे। लेकिन इसी बीच उन पर नजर पड़ते ही युवती का भाई शोर मचाने लगे। शोर सुन कुछ लोग बोलेरो का पीछा करते हुए उसे सिनेमा रोड में पकड़ लिया। इसी बी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में बैठे युवक के परिजनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry