अभी- अभी: गोपालगंज टीवीएस एजेंसी के मालिक को मारी गोली

गोपालगंज के कौशल्या चौक पर गुरुवार की सुबह 06:25 बजे
टीवीएस एजेंसी के मालिक हरिशंकर यादव घर से चाय पीने के लिए
कौशल्या चौक पर जा रहे थे की तभी पीछे से आकर अज्ञात
अपराधियो ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी। अपराधियो की
इस फायरिंग से एक गोली हरिशंकर यादव के पीठ पर जाकर लगी
जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगो ने उन्हें
तुरंत उपचार के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने
प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर के लिया रेफेर कर दिया है इस
पूरी घटना से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया।
घटना के बारे में बताया जाता है की सुबह -सुबह जैसे ही टीभीएस
एजेंसी के मालिक हरिशंकर यादव चाय पीने कौशल्या चौक पर आ
रहे थे तभी अपराधियो ने उन्हें पीठ में गोली मार दी और भागने में
सफल रहे। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही अपराधियो के
गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरु कर दी है। अभी तक पुलिस को
इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है। नगर इंस्पेक्टर ने बताया की
मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही अपराधी को पकड़
लिया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry