कुचायकोट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव से एक महिला के अपहरण करने का मामला पुलिस की जांच में झूठा निकला। अपहृत महिला की बरामदगी व कोर्ट में दिए गए बयान के बाद पुलिस ने कांड के सूचक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद महिला ने पेशे से राजमिस्त्री का काम करने वाले कांड के सूचक पर ही उसे कानपुर ले जाकर महीनों दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के सुभाष मांझी ने एक महिला का अपहरण करने लेने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने कथित रूप से अपहृत महिला को बरामद कर बयान के लिए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में दिये गये बयान में महिला ने आरोप लगाया कि वह काफी गरीब है। कांड का सूचक सुभाष मांझी कानपुर में राज मिस्त्री का काम करता है। सुभाष उसे कानपुर नौकरी के लिए बुलाकर ले गया तथा उसके साथ महीनों दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच उसे लेकर वह अपने घर आया तथा मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा उल्टे उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी। युवती के बयान के बाद पुलिस ने कांड के सूचक सुभाष मांझी को ही दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।