मारपीट की घटनाओं में आठ घायल

जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में आठ लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिधवलिया थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से अनिल यादव, बुटन यादव, सुनील यादव, चन्द्रदेव यादव तथा मानदेव यादव व दूसरे पक्ष से कविला यादव तथा उनके पुत्र सेवक लाल यादव घायल हो गये। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उधर बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने योगेन्द्र प्रसाद को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry