बुधवार को धूप निकलने से मौसम के खुशनुमा हो जाने के बीच जिलावासियों ने नए साल के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है। ग्रिटिंग्स कार्ड खरीदने से लेकर मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगने लगी है। रंग-बिरंगे फूलों से सजी दुकानें भी लोगों को लुभा रही हैं। ऐसे में शुक्रवार को जब लोग साल 2016 का वेलकम करने अपने घरों से निकलेंगे तो लाल गुलाब भी आपसी रिश्तों में खुशबू बिखेरते मिलेंगे।
वजह चाहे जो भी हो लेकिन साल की पहली तारीख को एक-दूसरे से अपने रिश्ते को तरोताजा करने का प्रचलन बढ़ने लगा है। ऐसे में एक दूसरे को फूल भेंट कर नये साल का स्वागत करने के लिए फूलों की मांग भी बढ़ गयी है। लेकिन इस बार इजहार-ए-नए साल के लिए सबसे सस्ता और सुलभ लाल गुलाब का फूल भेंट करना आसान नहीं रहेगा। दरअसल गुलाब की कीमतों में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दोगुना का इजाफा हुआ है। 10 व 15 रुपया बिकने वाला लाल गुलाब इस बार बीस से पच्चीस रुपया प्रति फूल हो गया है। हालांकि नये साल को लेकर शहर में फूलों की दुकानें जगह-जगह सज गयी हैं। लोगों की भीड़ भी इन दुकानों पर उमड़ने लगी है। लेकिन महंगाई के कारण पहले जो लोग फूलों का गुलदस्ता खरीदते थे, इस बार उन्हें एक दो-फूल खरीद कर ही काम चलाना पड़ रहा है।
कटेंगे केक, बंटेंगी मिठाइयां
नये साल के स्वागत को लेकर केक के साथ ही मिठाइयों की मांग भी काफी बढ़ गयी। नये साल के स्वागत के लिए तो लोगों ने पहले से ही केक बनाने के आर्डर दे दिए हैं। वहीं मंगलवार से ही मिठाई की दुकानों पर मिठाई के आर्डर आने लगे हैं।
नये पिकनिक स्पाट की तलाश
नये साल के स्वागत में पिकनिक मनाने की तैयारी में जुटे लोग नये पिकनिक स्पाट की भी तलाश में हैं। पिकनिक को लेकर सबसे अधिक जोश में युवा दिख रहे हैं। साउंड बाक्सों की बुकिंग के साथ ही कुछ युवा डीजे के डांस पर थिरकने की भी तैयारी कर रहे हैं। पिकनिक के लिए सवेया हवाई अड्डा से लेकर डुमरिया घाट पर भी तैयारी की गयी है। लेकिन अधिकांश लोगों की पसंदीदा जगह इस बार भी थावे जंगल व कुशीनगर ही रहेगा।