नगर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर एक चाय दुकानदार को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल करने के बाद उसके पास मौजूद दस हजार रुपये नकदी छीन ली। घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव के रामदयाल साह अपनी चाय की दुकान पर मौजूद थे। इसी बीच तीन लोग उनकी दुकान पर पहुंचे तथा किसी बात को लेकर उन्हें गाली देने लगे। गाली-गलौज का विरोध करने पर दुकान पर पहुंचे लोगों ने रामदयाल साह की पिटाई कर दी तथा उनके पास मौजूद दस हजार रुपये नकदी छीन ली तथा भाग निकले। घायल दुकानदार के बयान पर मामले की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें उदय नारायण भगत, मुकेश भगत तथा राजेश भगत को नामजद किया गया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।