बेटी की दहेज के लिए हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद अब ससुराल वालों ने अपनी मृत बहू के मायके वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें घर से आभूषण निकला ले जाने तथा पांच लाख रुपया के लिए धमकी देने का आरोप लगाया गया है। मामला थाना क्षेत्र के पकरियार गांव का है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के गोसाईपट्टी निवासी नगीना यादव की पुत्री सुमन की शादी कटेया थाना क्षेत्र के पकरियार निवासी बालजीत यादव के पुत्र सुनिल यादव के साथ हुई थी। बीते 19 दिसंबर को सुमन ने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन उसके अगले दिन ही उनकी मौत हो गयी। इस मामले में मृतक सुमन के पिता नगीना यादव ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके पति , सास, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब मृतक सुमन के ससुर बालजीत यादव ने थाना में उसके पिता नगीना यादव सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें घर में रखे गए आभूषण निकल लेने तथा शादी में खर्च हुए पांच लाख रुपया वापस करने की मांग को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।