निरीक्षण में विद्यालय से गायब मिले छह शिक्षक

शिक्षा विभाग की कड़ाई के बाद भी विद्यालयों से शिक्षकों के गायब रहने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण करने के दौरान शिक्षकों के गायब रहने का मामला सामने आया। मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदयाल शर्मा ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों को निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीइओ उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहदुरा पहुंचे तो विद्यालय के बारह शिक्षकों में से छह शिक्षक की विद्यालय में मिले। छह शिक्षक विद्यालय से बिना सूचना दिये गायब थे। इस संबंध में बीइओ ने बताया कि अनुपस्थित पाये गए शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Ads:






Ads Enquiry