सरकार के खिलाफ 9 जनवरी को धरना देंगे शिक्षक

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक रविवार को शहर के बुनियादी विद्यालय में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को तीन माह के अंदर नयी सेवा शर्त बनाने की बात कहीं थी। लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी सेवा शर्त नहीं आ सका है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ छल कर रही है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर भी मनमानी का आरोप लगाया। जिससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को लेकर 9 जनवरी को जिला मुख्यालय में शिक्षक धरना देंगे। जिसके बाद प्रमंडल स्तर पर 23 जनवरी को धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निदान तक लगातार आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक में अशोक तिवारी, जय नारायण सिंह, आनंद कुमार, संदीप वर्मा, मनोज कुमार, विरेंद्र प्रसाद, लालबाबू मांझी, जितेंद्र प्रसाद, राम प्रवेश बैठा, अभिषेक कुमार, कौशर अली सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry