घर से बेटी के तिलक के लिए सामान खरीदने के लिए जा रहे जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के रामनाथ यादव उर्फ रामानंद यादव को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद पचास हजार नकदी छीन ली। घटना को लेकर घायल रामनाथ यादव के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें सूर्यबली यादव तथा रोशन यादव सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।