प्रखंड क्षेत्र के अमहीं मिश्र गांव में भरोसा सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी बीस दिसम्बर को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता मे करीब दो हजार बच्चे भाग लेंगे। संस्थान की संचालिका अनामिका देवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के वर्ग पांच से लेकर दस तक के बच्चे शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक इस प्रतियोगिता के लिए कुल तेरह सौ बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बीस दिसंबर को आयोजित होने प्रतियोगिता का परीक्षा केंद्र अमहीं मिश्र गांव स्थित भरोसा सेवा संस्थान होगा।