थाना क्षेत्र के गुलाम हुसैन के टोला में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट में एक वृद्धा सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि गुलाम हुसैन टोला निवासी 60 वर्षीय समसुल नेशा का अपने ही गांव के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के बाद दोनों पक्ष के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान लाठी डंडे से हमला कर समसुल नेशा, भुट्टो अंसारी, गुडि़या खातून तथा सोनी खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलों को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।