विशेष पहचान पत्र देने को चलेगा अभियान

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के तहत लोगों को विशेष पहचान पत्र मुहैया कराने की तैयारियां शुरु कर दी गयी है। इस अभियान के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कौशल विकास केन्द्र में बीडीओ व शहरी क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारियों के प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान तमाम अधिकारियों को अविलंब इस कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। ताकि इन कर्मियों को भी दस दिसम्बर तक प्रशिक्षित किया जा सके।

गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान तमाम पदाधिकारियों को नागरिकों को विशेष पहचान पत्र निर्गत करने के पूर्व किये जाने वाले कार्यो के तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान वैसे नागरिक जिन्हें आधार कार्ड प्राप्त है, उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर निर्धारित कालम में अंकित करने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक डीआरडीए रंजय कुमार के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी धनन्जय कुमार तथा विंदेश्वरी राम के अलावा सभी बीडीओ व नगरीय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry