बेहतर दिखी आदर्श मतदान केन्द्रों की व्यवस्था

चौथे चरण के मतदान के दिन जिले में बनाये गए सभी आदर्श मतदान केन्द्रों पर सुविधाएं बेहतर दिखी। सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल सत्तर आदर्श मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था रही। इन बूथों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। अलावा इसके टेंट व कारपेट आदि की भी व्यवस्था की गयी थी। आदर्श बूथों पर पहुंचे मतदाताओं ने आदर्श बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की।

रविवार को मतदान शुरु होने के पूर्व जब मतदाता आदर्श मतदान केन्द्रों पर पहुंचे तो मतदाताओं ने वहां उपलब्ध कराये गये सुविधाओं को देखकर खुश नजर आए। सभी प्रखंड में बनाए गये आदर्श मतदान केन्द्रों की लोगों ने सराहना की। बनाए गये आदर्श मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी या बेंच के अलावा मतदान कर्मियों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध दिखी। साथ ही यहां पुरुष व महिलाओं के लिए अलग शौचालय, रैम्प, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता तथा शेड आदि का निर्माण दिखा। कई आदर्श बूथों की सजावट के साथ ही बच्चों के खेलने आदि के लिए भी संसाधन उपलब्ध कराए गये थे।

Ads:






Ads Enquiry