अपराध की योजना बनाते सगे भाई गिरफ्तार

मीरगंज थाने की पुलिस ने नगर के सिनेमा रोड में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर अपराध की योजना बनाते दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक को जब्त कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि मीरगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी सिनेमा रोड में अपराध की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके कब्जे से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने दावा किया के पकड़े गये दोनों युवकों के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है। पकड़े गये दोनों युवक समस्तीपुर जिले के हैं। जो आपस में सगे भाई हैं। मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये समस्तीपुर जिले के सिंधिया थाना क्षेत्र के रोसरा गांव के संजय कुमार तथा उनके भाई अजय कुमार को रविवार की शाम जेल भेज दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry