82 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

जिले के बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे सुरक्षित तथा हथुआ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरे 82 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गये। मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्याशी मिले वोट के जोड़ घटाव में जुटे दिखे।

रविवार को मतदान के दिन कड़ी सुरक्षा होने के कारण मतदाताओं में उत्साह दिखा। शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मतदाताओं में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुशी थी। वोटर बूथ पर पहुंचे तथा बगैर किसी भय के वोट डालने को तत्पर दिखे। इस चुनाव में सबसे बड़ी खास बात यह रही कि पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने वोट डालने में अधिक जोर दिखाया। पुरुष मतदाताओं के मुकाबले करीब दो प्रतिशत महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग अधिक किया। वोटिंग के दौरान जहां-तहां इवीएम व भीभी पैट में आयी खराबी को दूर कर तत्काल वहां मतदान शुरु कराया गया। इनकी खराबी के कारण गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में आठ मतदान केन्द्रों पर 40 मिनट तक मतदान बाधित रहा। इसी प्रकार बरौली विस क्षेत्र में पांच, बैकुंठपुर में तीन, हथुआ विस क्षेत्र में सात, भोरे में आठ तथा कुचायकोट में चार बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ। इन्हें आठ बजे के पूर्व ही दूर तक दोबारा मतदान शुरु करा दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry