रविवार को मतदान के दौरान वोटरों ने जोश दिखाया। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में रिकार्ड 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बरौली व हथुआ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 58 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम भोरे विस क्षेत्र में 55.9 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आंकड़े बताते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार करीब छह प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है।
रविवार को मतदान आरंभ होने के समय से ही मतदाताओं ने अपना पूरा जोश दिखाया। सुबह से ही मतदाता बूथ पर पहुंचकर पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतिक्षा करते दिखे। सुबह के पहले घंटे में जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में 6.3 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दूसरे घंटे में भी मतदान की प्रक्रिया में तेजी रही। दिन के 11 बजे के बाद भी बूथों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला अधिक रहा। लेकिन दिन के 11 बजे तक करीब 28 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हो चुकी थी। दिन के तीन बजे मतदान का प्रतिशत बढ़कर 52 तक पहुंच गया और शाम के पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 57 रहा। जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कई बूथों पर शाम के साढ़े बजे के बाद भी मतदाता बूथों पर पंक्ति में खड़े थे। ऐसे में मतदान प्रतिशत का आंकड़ा कुछ और बढ़ सकता है।
कहां पड़ा कितना वोट
विस क्षेत्र मतदान प्रतिशत
बैकुंठपुर 57.0
बरौली 58.0
गोपालगंज 56.2
कुचायकोट 56.1
भोरे 55.9
हथुआ 58.0
इनसेट
प्रति घंटे मतदान का आंकड़ा
समय प्रतिशत
8 बजे 06.3
9 बजे 14.3
10 बजे 18.5
11 बजे 28.3
12 बजे 35.7
01 बजे 39.9
02 बजे 45.8
03 बजे 52.2
04 बजे 54.1
05 बजे 57.0