मतदान में भारी पड़ी आधी आबादी

पहली नवम्बर को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग के दौरान आधी आबादी पुरुष मतदाताओं पर भारी पड़ी। इस बार के चुनाव में महिलाओं ने रिकार्ड संख्या में मतदान किया। आलम यह रहा कि जिले के छह विस क्षेत्रों में से पांच क्षेत्रों में महिलाओं ने साठ प्रतिशत से अधिक मतदान दिया। मतदान के प्रतिशत को देखे तो बरौली विस क्षेत्र में सबसे अधिक 66.6 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। यहां मतदान के प्रतिशत में महिला मतदाता अव्वल रहीं।

जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक जागरुक महिला मतदाता रही। महिलाओं ने वोट डालने के प्रति अपना जज्बा दिखाया। यहीं कारण रहा कि 4,54,103 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 5,20,904 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह स्थिति तब है जब जिले के सभी छह विस क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं के मुकाबले कम है। रविवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान बूथों पर इनकी धमक अधिक रही। सुबह से ही अधिकांश बूथों पर इनकी भारी संख्या में उपस्थिति रही। सभी विधानसभा क्षेत्रों के आंकड़ों पर नजर डालें तो वोट डालने में महिलाएं हरेक विस क्षेत्र में आगे रहीं। ज्ञातव्य है कि एक नवम्बर को हुए मतदान के दौरान पूरे जिले में 8,28,579 महिला मतदाता थीं। इनमें से 62.9 प्रतिशत महिलाओं ने लोकतंत्र के महा पर्व में अपने मताधिकार का उपयोग किया।

हर विस क्षेत्र में पिछड़े पुरुष मतदाता

मतदान करने के मामले में हरेक विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता पिछड़ते नजर आए। मतदान के प्रतिशत को गौर करें तो जिले के छह विस क्षेत्रों में से दो विस क्षेत्र ऐसे भी रहे जहां पुरुष मतदाता पचास प्रतिशत भी मतदान नहीं कर सके। आंकड़े बताते हैं बैकुंठपुर विस क्षेत्र में 49.2, भोरे में 46.5 तथा कुचायकोट में मात्र पचास प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पुरुष व महिलाओं के मतदान का प्रतिशत

विस क्षेत्र पुरुष महिला

बैकुंठपुर 49.2 64.9

बरौली 52.1 66.6

गोपालगंज 53.4 63.4

कुचायकोट 50.0 61.5

भोरे 46.5 58.8

हथुआ 52.6 63.1

Ads:






Ads Enquiry