थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार के इंसाफ मोड़ पर तेज गति से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ जाने से एक फल व्यवसायी की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत व्यवसायी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बथुआ बाजार के चालीस वर्षीय दिलशाद हुसैन फल बेचकर कहीं जा रहे थे। इसी बीच मीरगंज-जमुनहां पथ स्थित इनसाफ मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार और श्रीपुर ओपी अध्यक्ष नौशाद आलम सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच गये तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।