गले में फंदा लगा युवक ने की आत्महत्या

 थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर सोमवार की रात एक युवक गले में फंदा लगाकर पंखा से लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि उजरा नारायणपुर गांव निवासी जमदार हुसैन के इकलौते पुत्र 28 वर्षीय गुलाब हुसैन विदेश में रहकर काम करते थे। ये डेढ़ माह पूर्व ही विदेश से अपने घर आए थे। बताया जाता है कि घर आने के बाद इनका अपनी पत्‍‌नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर प्रतिदिन इनका अपनी पत्‍‌नी के साथ झगड़ा और मारपीट होने लगा था। इसी बीच दो दिन पूर्व इनकी पत्‍‌नी फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार स्थित अपने मायके चली गयी। पत्‍‌नी के मायका जाने के बाद सोमवार की रात गुलाब हुसैन अपने गले में फंदा लगाकर कमरे में लगे पंखे से लटक गए। जिससे इनकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो गुलाब हुसैन की मां तथा पिता ने कमरे का दरवाजा तोड़वा कर देख तो उसका शव पंखे से लटक रहा था। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry