जंगलिया मोड़ से बाइक चोरी

 नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोड़ स्थित एक चिकित्सक के क्लिनिक में परिजन के इलाज के लिए पहुंचे कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवां गांव के सुनील प्रसाद की बाइक चोरी कर ली गयी। घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह घटना तब हुई जब वे बाइक क्लिनिक के बाहर खड़ी कर परिजन के इलाज के लिए चिकित्सक के क्लिनिक के अंदर चले गये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry