दुर्घटना में बाइक सवार मिस्त्री की मौत

बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव के समीप एक ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार होकर जा रहे एक मिस्त्री की मौत हो गयी। घटना को लेकर थाने में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जानकारी के अनुसार बरौली थाना के बतरदेह गांव के राजकुमार शर्मा, पप्पू सिंह की पंपसेट बनाने के बाइक पर सवार होकर उनके घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में तेज गति से आ रही एक ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में पप्पू सिंह तथा राजकुमार शर्मा नामक मिस्त्री घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में राजकुमार शर्मा की मौत हो गयी। घटना को लेकर मृत मिस्त्री के भतीजा उद्घव शर्मा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Ads:






Ads Enquiry