आरपीएफ ने प्रारंभ किया सघन जांच

दीपावली एंव छठ पर्व को लेकर थावे जंक्शन पर आरपीएफ ने सघन जांच अभियान प्रारंभ किया है। आरपीएफ प्रभारी दिनेश करकेटा ने बताया कि थावे जंक्शन पर आने वाली अप एवं डाउन गाड़ियों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा आरपीएफ अन्य स्टेशनों पर भी कड़ी नजर रख रही है।

Ads:






Ads Enquiry