दीपावली को लेकर बाजार की रौनक काफी बढ़ गयी है। शहर में मिट्टी के बर्तनों की दुकानें सज गयी हैं। दीपावली के एक दिन पूर्व मंगलवार को मिट्टी के बर्तन तथा लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की खरीद को खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दीपों के इस पर्व में दीया, ढकनी, घंटी, परई तथा अन्य मिट्टी के बरतनों की मांग बढ़ गयी है। लक्ष्मी-गणेश की पूजा के इस पर्व में उनकी मूर्तियों की भी बिक्री जोरों पर है। बुधवार को पूरे जिले में प्रकाश का पर्व उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
सोमवार को धनतेरस का पर्व समाप्त होने के बाद मंगलवार की सुबह से ही मिट्टी के बर्तनों तथा लक्ष्मी गणेश की मूर्ति वाली दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। पूजा में प्रयुक्त होने वाले मिट्टी के बरतनों की मांग बढ़ने के कारण कुम्हारों की परेशानी कुछ बढ़ गयी। इसी प्रकार नगर के स्टेट बैंक चौक सहित पूरे शहर में कई दुकानों में मां लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियों की बिक्री भी तेज रही। दीपों के इस पर्व को लेकर शहर में दिन भर चहल पहल भी देखी गई। पटाखों की दुकानों पर भी बच्चों व युवा वर्ग के लोगों की भीड़ अधिक थी। बहरहाल दीपावली के मौके पर पूरे शहर में लोगों की भीड़ बढ़ गयी है और हर व्यक्ति अधिक से अधिक सामानों की खरीदारी में लग चुका है।
महंगे हुए पटाखे
दीपों के त्योहार दीपावली पर इस साल पटाखों की कीमतें आसमान छू रही है। फुलझरी हो गया अनार, पाकेट बम हो या कोई भी अन्य पटाखा। इस साल हरेक सामान की कीमत अधिक होने के कारण लोग परेशान हैं। पटाखों की खरीद को बाजार में आये लोगों का कहना है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस साल पटाखों की कीमत डेढ़ गुना तक बढ़ गया है। ऐसे में इस साल गत वर्ष की तुलना में आतिशबाजी कम होगी।
मिठाई की दुकानों पर उमड़ी भीड़
दीपावली को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ बढ़ गयी है। खासतौर पर लड्डू की मांग को देखते हुए प्रमुख मिष्ठान भंडारों के साथ ही सड़क के किनारे ठेले पर भी इनकी बिक्री हो रही है। प्रशासनिक स्तर पर नकली खोआ की बिक्री को लेकर सख्ती दिखाने का निर्देश दिया गया है।
गिफ्ट आइटम की मांग बढ़ी
दीपों के त्योहार में गिफ्ट आइटम की मांग बढ़ रही है। शहर के तमाम दुकानों में में विभिन्न कंपनियों के गिफ्ट आइटम की मांग देखने को मिल रही है। मंगलवार को कई दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल दीपावली पर उपहार देने के लिए गिफ्ट आइटम की मांग अधिक है।
दीपावली पर प्रशासन सख्त
दीपावली को देखते हुए प्रशासन ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त करते हुए गश्त बढ़ा दी है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला मुख्यालय में दीपावली के मौके पर पुलिस प्रशासन ने विशेष चौकसी बरतने का दिशानिर्देश दिया है। साथ ही जिले के अन्य इलाकों में भी पुलिस की पैनी नजर है। प्रशासनिक तौर पर दीपावली के पर्व को देखते हुए जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यह नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे काम करेगा।
दीपावली पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके भी चाइनीज झालरों से रोशन होंगे। लगातार मांग बढ़ने के कारण ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र तक में इनकी मांग बढ़ने से दुकानदारों की चांदी है। दीपावली की पूर्व संध्या पर इसकी जमकर लोगों ने खरीदारी की।
पिछले साल तक चाइनीज झालरों की मांग शहरी इलाकों तक में सीमित थी। लेकिन इस साल ग्रामीण इलाकों में भी इनकी मांग बढ़ गयी है। दीपावली को लेकर पिछले एक सप्ताह से झालर की बिक्री में दुकानदार लग गये हैं। चाइनिज झालरों के अलावा घरों को सजाने के काम में लगने वाले सामानों की भी मांग इस साल अधिक है। शहर से लेकर गांवों तक में बिजली गत वर्ष की अपेक्षा अधिक रहने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में स्थित इलेक्ट्रिक दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी थी। दुकानों पर आने वाले अधिकांश लोगों की मांग चाइनिज झालर ही थे। कई दुकानदारों ने भी इस बात को स्वीकार किया कि इस साल झालरों की मांग पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है। ऐसे में इनकी कीमत भी गत वर्ष की अपेक्षा कुछ अधिक है।
तीन रुपये में बिका मिट्टी का दीया
रोशनी के पर्व दीपावली पर इस साल मिट्टी के बर्तन की कीमत काफी अधिक रही। मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में लगने वाले मिट्टी की बर्तन की दुकानों में मिट्टी का एक दीया तीन-तीन रुपये में बिका। वैसे विभिन्न साइज के उपलब्ध मिट्टी के दीये की कीमत भी अलग-अलग थी। आग में पकाये गये दीये की कीमत 25 रुपये प्रति दर्जन से लेकर 50 रुपये दर्जन तक थी।