मतदाता सूची का विखंडन वार्डवार

पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार से मतदाता सूची विखंडन का काम शुरू हो जायेगा. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विखंडन वार्डवार किया जायेगा. इसके साथ ही चुनाव की तैयारी तेज हो जायेगी. आयोग के स्तर से विखंडन कार्य की जांच की जायेगी.
इसके बाद वार्डवार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रारूप प्रकाशन को लेकर 28 दिसंबर से लेकर 11 जनवरी, 2016 तक की अवधि निर्धारित की गयी है. प्रारूप प्रकाशन के साथ ही मतदाता सूची पर मतदाताओं से आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी.

प्राप्त आपत्तियों का निराकरण 28 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच किया जायेगा. वहीं, मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम 16 जनवरी से जोड़ा जायेगा. इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का वार्डवार अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी को होगा. अपनी पंचायत के प्रतिनिधियों के चुनाव में पंचायत क्षेत्र के सभी नागरिकों की भागीदारी हो इसका ख्याल बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा रखा गया है,
ताकि पंचायत क्षेत्र के सभी नागरिक अपनी पसंद के पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव कर सके. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आयोग के द्वारा मतदाता सूची पर दावा आपत्ति किये जाने का मौका दिया गया है. 

क्या कहते हैं अधिकारी 
पंचायत चुनाव की तैयारियां बिहार राज्य निर्वाचन आयोग एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार की जा रही हैं, ताकि निर्धारित समय सीमा में सभी कार्यों को पूरा  करते हुए पंचायत चुनाव की संपूर्ण तैयारी की जा सके.

Ads:






Ads Enquiry