लुटेरा गैंग के मास्टरमाइंड समेत दो लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने सीवान के हुसैनगंज में छापेमारी कर लुटेरा गैंग के मास्टरमाइंड समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार  किया है. लुटेरों का गैंग ने सीवान और गोपालगंज में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी थी.
इस गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. हालांकि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने बताया कि गत दस नवंबर को हथुआ थाना क्षेत्र के अटवा महादेवा गांव के निखिल शाही बाहर से घर लौट रहे थे, तभी मीरगंज से हथुआ हाेने के रास्ते में माधवा लाल उर्स के सामने बाइक सवार लुटेरों ने उनके पास से मौजूद दस हजार रुपये तथा मोबाइल लूट लिये थे. 
निखिल के बयान पर हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस लूट की घटना में मुखबिरों से मिली सूचना के बाद हथुआ  इंस्पेक्टर प्रियव्रत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी. मोबाइल लोकेशन के जरिये रविवार को सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहास गांव में छापेमारी की गयी, जहां से प्रमात्मा कुमार को गिरफ्तार किया गया.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मीरगंज की गलामंडी में छापेमारी कर गोविंद कुमार उर्फ भिखारी पड़ित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लुटेरों के जरिये कई कांडों का उद्भेदन होने की संभावना है. घटना में आधा दर्जन अन्य लुटेरों के भी शामिल होने की बात सामने आयी है, जिनकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.

Ads:






Ads Enquiry