पूजा के बाद कचरे से पटी सड़कें

चार दिनों की छठ पूजा के बाद पूरा शहर बुधवार को शहर के कई सड़कें कचरे से पटी नजर आयी। उदीयमान भास्कर को अ‌र्घ्य अर्पित करने के बाद जब श्रद्धालु छठ घाट से वापस लौटे को शहर के सभी प्रमुख मार्ग कचरे के ढेर दिखे। शहर में पहले दुकानदारों व फिर आस्था के नाम पर आम लोगों द्वारा फैलाई गयी गंदगी ने सफाई व्यवस्था पर चोट पहुंचाया।

बुधवार को नगर के घोष मोड़, पुरानी चौक, मौनिया चौक कलेक्ट्रेट पथ तथा जादोपुर पथ में कचरे का अंबार दिखा। छठ पूजा के लिए उपयोग में लाये जाने वाले पूजन सामग्री की बिक्री के नाम पर दुकानदारों ने सड़क को कचरे में तब्दील कर दिया। आस्था के नाम पर लोगों व दुकानदारों द्वारा शहर को गंदगी के पाट दिये जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई। पूजन सामग्री बिक्री को पहुंची दुकानों को लगाने वाले दुकानदारों ने अपने स्तर पर सफाई की दिशा में कोई भी पहल नहीं की। ऐसे में कचरा हर ओर दिखा। नगर के मौनिया चौक से शहर की ओर आने के साथ ही गंदगी सड़क पर पूरी तरह से पसरी मिली। इसके लिए ठेला व खोमचा लगाकर फलों की बिक्री में लगे दुकानदार भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार दिखे।

फल दुकानदारों ने फैलाई गंदगी

गोपालगंज : शहर में गंदगी फैलने के लिए ठेला व खोमचा दुकानदारों के साथ ही फल बेचने वाले दुकानदार भी कम जिम्मेदार नहीं रहे। शहर के मौनिया चौक तथा जंगलिया मोड़ के अलावा घोष मोड़ व आसपास के इलाकों में केले का छिलका व डंठल सड़क किनारे पड़े मिले। इन्हें उचित स्थान पर नहीं फेंकने के कारण यह स्थिति पैदा हुई।

Ads:






Ads Enquiry