सदर अस्पताल में रविवार को पांच दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का अस्पताल उपाधीक्षक पीसी प्रभात ने एक बच्चे को दो बूंद ड्राप पिला कर उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। 26 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में कर्मी घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाएंगे। उपाधीक्षक ने बताया कि पांच दिन का यह अभियान शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक चलेगा। इस अवधि में लक्ष्य के अनुरुप हरेक बच्चे को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशनों व चौक चौराहों पर अभियान को लेकर विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया। इस अभियान में 4.25 लाख बच्चों को पोलियो रोधी खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूरे अभियान की समीक्षा के लिए सुपरवाइजरों की तैनाती की गयी है। हरेक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने के लिए कर्मी घर-घर जाएंगे। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक खुशबू कुमारी, साकेत कुमार सिंह तथा मिथिलेश कुमार सिंह सहित कई कर्मी व अधिकारी मौजूद थे।