रविवार को भारत शुगर मिल परिसर में लगे सेमिनार में चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों को गन्ना की उपज बढ़ाने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान गन्ना किसानों ने भी अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। सिधवलिया शुगर मिल के तत्वाधान में लगे इस सेमिनार किसान व्यास सिंह, कृष्ण बिहारी यादव, सुरेश नारायणा सिंह, रामेश्वर सिंह आदि ने गन्ना किसानों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने गन्ना गिराने वाले किसानों को पचास हजार रुपया तक नगद भुगतान करने, खाद व फेस मड की व्यवस्था करने तथा गन्ना की घटतौली पर रोक लगाने की मांग किया। उन्होंने कहा कि गन्ना की घटतौली तथा राशि भुगतान में हेराफेरी से किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। गन्ना की पर्ची पाने के लिए भी किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मिल प्रबंधन से किसानों की इन समस्याओं को दूर करने की मांग किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए चीनी मिल के महा प्रबंधक चंद्रमोहन सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया किया कि गत सालों में बरती गयी अनियमितता पर रोक लगाई जाएगी। इसके साथ ही घटतौली पर भी रोक लगाई जाएगी। उन्होंने किसानों से साफ सुथरा तथा ताजा गन्ना मिल में लाने का अनुरोध किया। ताकि चीनी की रिकवरी बढ़ सके। उन्होंने गन्ना सहित अन्य फसलों की सिचाई व्यवस्था में सुधार करने की अपील करते हुए कहा कि सिचाई कार्य में मिल प्रबंधक किसानों को सहयोग करेगा। ताकि गन्ना का उत्पादन बढ़ सके। चलान पर प्रकाश पर डालते हुए उन्होंने कहा कि चलान नियत समय पर कटेगा और इसका मैसेज भी किसानों को दिया जाएगा। उन्होंने गन्ना गिराने से संबंधित किसानों की सभी समस्याओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। सेमिनार में चीनी मिल के उपाध्यक्ष शशि केडिया, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, कृषि वैज्ञानिक आलम, विजय शंकर पाण्डेय, मन्नू सिंह, हरेश सिंह, हरि सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।