थाना क्षेत्र के कृतपुरा बाजार के दुकानदारों पर बिजली का तार आफत बन कर टूटी। सोमवार को बिजली का तार टूट कर गिर जाने से एक एक कर सात दुकानें जल कर राख हो गयी। इसके साथ ही इन दुकानों में रखी गयी दस लाख से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी। इस संपत्ति में एक लाख रुपया नगद भी था।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब नौ बजे कृतपुरा बाजार के दुकानदार अपनी दुकान खोले ही थे कि तभी बाजार के ऊपर से गुजर रही विद्युत प्रवाहित जर्जर तार टूट कर मुंशी साह की दुकान पर गिर गई। करंट प्रवाहित तार टूट कर गिरने से निकली चिंगारी से उनकी दुकान में आग लग गयी। आग की लपटें देख जब तक आसपास के दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक आग ने छह और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते सभी सात दुकानें जल कर राख हो गयी। जिनके दुकानें जली हैं उनमें मुंशी साह, मुन्ना शर्मा, राजेश साह, ललन साह, नंदकिशोर शर्मा, वजीर मियां तथा सुनील ठाकुर की दुकानें शामिल है। इन दुकानदारों ने बताया कि एक लाख रुपया नगद सहित दस लाख से अधिक संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी है। इधर तार टूट कर गिरने से लगी आग में सात दुकानें जलकर राख हो जाने से दुकानदारों रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जर्जर तार के कारण आये दिन तार टूट कर गिरते रहते हैं। इसके बावजूद विद्युत विभाग जर्जर तार को बदलने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है।