सब्जी व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

 थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर पुल के समीप शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने एक सब्जी व्यवसायी के सिर में गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सद अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर मृतक की पत्‍‌नी ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जाता है। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।

बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर आशा रावत के टोला गांव निवासी सब्जी व्यवसायी शुभनारायण मांझी थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर बाजार में सब्जी बेचने गए थे। शुक्रवार की देर शाम सब्जी बेचने के बाद ये कबिलासपुर बाजार से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच कबिलासपुर पुल के समीप पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने खैनी मांगने के बहाने इन्हें रोक लिया और रुकते ही इनके सिर में गोली मार दिया। जिससे सब्जी व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर मृतक की पत्‍‌नी प्रभावती देवी ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। मृतक के भतीजा पृथ्वी राज ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उनके चाचा की हत्या की गयी है। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

Ads:






Ads Enquiry