व्यवसायी पर चाकू से हमला कर लूटपाट

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार के समीप शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने एक व्यवसायी पर चाकू से हमला कर उनके पास मौजूद 15 हजार रुपया सहित उनकी बाइक लूट लिया। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को आसपास के लोगों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय निवासी विजय कुमार की सासामुसा बाजार में कपड़े की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम ये अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही ये सासामुसा बाजार से एनएच 28 पर पवन धर्म कांटा के समीप पहुंचे बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और इन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में व्यवसायी के घायल होने के बाद अपराधी इनके पास मौजूद पंद्रह हजार रुपया तथा उनकी बाइक लूट कर फरार हो गए। घायल व्यवसायी को आसपास के लोगों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन घायल की हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry