बथुआ बाजार में रुद्र महायज्ञ को निकली कलश यात्रा

प्रखंड के बथुआ बाजार स्थिति शिवमंदिर में आयोजित रुद्र महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी। गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकली यह कलश यात्रा बिरसा बथुआ, बरारी टोला, सोनगढ़वा होते हुए कल्याणपुर पहुंची। जहां मंत्रोच्चारण के बीच झरही नदी से कलश में जल भरा गया। जल भरने के बाद यह कलश यात्रा विभिन्न गांवों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। जहां रुद्र महायज्ञ शुरू हुआ। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति पांच दिसंबर को हवन के साथ की जाएगी। इस मौके पर डा.संजय कुमार मिश्रा, मैनेजर दास, रवि रंजन मिश्रा, विश्वनाथ पासवान, नंदन कुमार मिश्रा, सीताराम ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry