प्रखंड के नियोजित शिक्षक अभी वेतन मिलने की राह देख रहे हैं। वेतन नहीं मिलने से इनमें रोष भी व्याप्त होने लगा है। शिक्षकों ने बताया कि सरकार ने दशहरा के पूर्व ही सभी शिक्षकों के वेतन का भुगतान करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद करीब एक सौ बीस शिक्षकों को वेतन मिल गया। लेकिन शेष सात सौ से अधिक शिक्षकों का वेतन आज तक अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।