प्रखंड के सेमरिया पंचायत के नकटही गांव के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि यहां के विद्यालय में आज तक भवन नहीं बनाया गया। जबकि इसके लिए जमीन भी दे दी गई है। भवन नहीं बनने से बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल भवन बनवाने की मांग किया। प्रदर्शन करने वालों में शेषनाथ यादव, बघारी मिश्र, रामसागर भगत, गनपत भगत, हीरालाल भगत, कमलावती देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।